राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर तालापारा मगरपारा बस्ती, केशव उप नगर में भव्य पथ संचलन का  किया गया आयोजन

अम्बेडकर स्कूल मगर पारा चौक पथ संचलन प्रारम्भहोकर मगरपारा, तैयबा चौक, अज्ञेय नगर, प्रियदर्शनी नगर, भारतीय नगर, बजरंग चौक, मरीमाई मन्दिर होते हुए पुनः अम्बेडकर स्कूल के पास समाप्त हुआ। मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक गणेश साहू राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उद्देश्यों, कार्यपद्धति तथा समाज निर्माण के लिये आवश्यक पांच प्रमुख परिवारता कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि पथ संचलन मात्र एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता, अनुशासन और संगठन शक्ति का प्रतीक है, जो समाज में सजगता और सुरक्षा का संदेश देता है। मुख्य अतिथि विद्या सागर ने कहा कि जब बाबा साहब एक बार संघ के पथ संचलन में सम्मिलित हुए थे, तब उन्होंने गर्वपूर्वक कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही वह संगठन है जो भविष्य में भारत की अखण्डता, सुरक्षा और एकता को बनाए रखेगा तथा भारत माता के सम्मान को अक्षुण्ण रखेगा। इस अवसर पर उपनगर कार्यवाह दिग्विजय सिंह, पार्षद महेश चंद्रिकापुरे, राकेश तिवारी, डॉक्टर ललित माखिजा, संदीप गुप्ता, डॉक्टर ओम माखिजा, नारायण गोस्वामी, धनंजय गोस्वामी, आशीष खंडेलवाल, सुशील श्रीवास्तव, ध्रुव कोरी, संजय गुप्ता, मोहन होनाप, श्री नारायण तिवारी, अपूर्व मिश्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!