

बिलासपुर।
पैसे के लेनदेन के पुराने विवाद को लेकर एक आदतन बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर घर में घुसकर महिला और उसके पति से मारपीट की। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
मंगला दीनदयाल कॉलोनी निवासी शारदा जैन पति पराग जैन (23) ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 2 जनवरी की रात करीब 9.30 बजे वह अपने घर पर थीं। इसी दौरान सिद्धार्थ शर्मा उर्फ छोटू अपने साथी श्रीनिधि पथे के साथ उनके घर पहुंचा और पुराने लेनदेन के विवाद को लेकर पराग जैन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
जब शारदा जैन ने बीच-बचाव कर अपने पति को छुड़ाने की कोशिश की, तो सिद्धार्थ शर्मा ने उनके साथ भी मुक्के से मारपीट की। इसी दौरान पराग जैन ने डायल 112 पर कॉल किया, जिस पर आरोपी ने मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया।
घटना के बाद पीड़िता ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में सिद्धार्थ शर्मा उर्फ छोटू और श्रीनिधि पथे के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सिद्धार्थ शर्मा आदतन बदमाश है और उसके खिलाफ एक ही थाने में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया गया है कि पराग जैन पहले उसका साथी रह चुका है।
