

नाबालिग किशोरी को भगाने के आरोप में एक और युवक सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। कोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी दिसंबर महीने की 11 तारीख को अचानक कहीं गायब हो गई। परिजनों ने किसी के द्वारा बहलाफुसला कर उसे भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। तब से पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को इस बीच जानकारी हुई कि गायब लड़की महाराष्ट्र के गोंदिया में मौजूद है। इसके बाद पुलिस उसे ढूंढते हुए उस तक पहुंची तो वह लड़की बिल्हा निवासी 22 वर्षीय करन उर्फ कोलिया मांडले के साथ मिली। पता चला कि कारण उसे प्रेमजाल में फंसा कर अपने साथ भगाकर ले गया था और शादी का झांसा देकर उसके साथ रह रहा था। इतना ही नहीं उसने कई बार नाबालिग के साथ मारपीट कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाएं। पुलिस ने करण उर्फ कोलिया मांडले को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही नाबालिग किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
