

श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित त्रिदेव मंदिर में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर बिलासपुर शहर एवं विश्व कल्याण के लिए नमक चमक सहित महा रुद्राभिषेक किया जा रहा है।दिनांक 24 मार्च को श्री पीताम्बरा पीठ के प्रवचन पंडाल में स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज ने देवी भागवत कथा के अवसर पर कहा कि संपूर्ण संसार मां पीताम्बरा के संकल्प से रचित है इसलिए मां के दिए हुए पदार्थों से मां का पूजन अर्चन मां की प्रसन्नता में चार चांद लगा देता है। स्वामी जी ने कहा कि जिस भी साधक ने समृद्धि, समान और संस्कार पाए हैं वह सभी मां को कृपापात्र है। सभी के शरीर में शक्ति का निवास है परंतु शक्ति श्रद्धा और सत्संग से प्रकट होता है जब भी देवता और मानव संकट में पड़े हैं तब तब देवी भागवत की कथा और निवारण मंत्र से संकट दूर करें हैं। संसार में पृथ्वी जलहरी है उमा है। पृथ्वी रूपी पार्वती का अभिषेक से प्रसन्न होती है शिव साधक को सत्यं शिवं सुन्दरं में सफल बनाती है।कथा और अभिषेक तथा संत समागम श्री पीताम्बरा पीठ को प्रयागराज की त्रिवेणी बना रहा है।कथा में काशी से पधारे महंत श्री सच्चिदानंद सरस्वती जी महाराज,पीताम्बरा पीठाधीश्वर पं.दिनेश जी महाराज एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पीताम्बरा मां बगलामुखी देवी की उपासना विशेष रूप से वाद-विवाद, शास्त्रार्थ,मुकदमें में विजय प्राप्त करने के लिए,आकारण कोई आप पर अत्याचार कर रहा हो तो उसे रोकने,सबक सिखाने,बंधन मुक्त संकट से उद्धार,उपद्रवो की शांति, ग्रह शांति एवं संतान प्राप्ति के लिए विशेष फलदाई है।
