


आशीर्वाद वैली मे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान की गंगा अनवरत चार दिनों से बह रही है .आज की पावन प्रसंग में भगवान वामन अवतार की कथा,समुद्र मंथन,श्री कृष्ण जन्म उत्सव की कथा एवम दिव्य झांकियो का दर्शन कर सभी भक्तों ने आनन्द से सराबोर होकर नंद उसत्व मनाया।

कथा वाचक महाराज मोहित कृष्ण शर्मा जी ने बताया कि जिनके ह्रदय में कपट होता है उन्हें ईश्वर की प्राप्ति नही होती है और जो दूसरों की खुशियां देखकर जलता है उन्हे अपनी इस दशा के लिए चिंतन करना चाहिए।

