

बिलासपुर। थाना कोनी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक श्री गगन कुमार के मार्गदर्शन में कोनी पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर लगातार अंकुश लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 25 दिसंबर 2025 को थाना कोनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तुर्काडीह चौक मेन रोड पर राहुल यादव नामक युवक हाथ में लोहे का धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है और भय का माहौल बना रहा है। सूचना की तस्दीक एवं त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गवाहों के साथ मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल यादव पिता दिनेश यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम घुटकु, थाना कोनी, जिला बिलासपुर बताया। पुलिस ने गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया। चाकू रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उसे विधिवत जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना कोनी में अपराध क्रमांक 608/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
कोनी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल नजदीकी थाना अथवा डायल 112 पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
