

बिलासपुर। ऑपरेशन प्रहार के तहत तखतपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 29.2 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 10,920 रुपये आंकी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बीजा रोड नऊवा मोड़ के पहले सागौन प्लॉट के पास तथा ग्राम सोनबंधा साल्हेकांपा मोड़ पर दो व्यक्ति अवैध शराब बिक्री हेतु रखे हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी।
पहले मामले में आरोपी लवकेश कश्यप उर्फ लक्की (19 वर्ष), निवासी कोटा से 129 नग 180 एमएल प्लेन देशी शराब की शीशियां, कुल 23.2 लीटर (कीमत 10,320 रुपये) बरामद की गई।
वहीं दूसरे मामले में आरोपी प्रदीप कुर्रे (20 वर्ष), निवासी ग्राम सोनबंधा के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 600 रुपये) जब्त की गई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
