बैठक में विशेष आगमी 2 मई को रोजगार कार्यालय के घेराव कर बंद करने एवम बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमो की तैयारियों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर युवा मोर्चा बिलासपुर विधानसभा प्रभारी श्री हैप्पी हूरा जी,युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष श्री इंशु गुप्ता जी,युवा मोर्चा रेलवे मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश राव जी की उपस्तिथि में बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में युवा मोर्चा कार्यकारणी सदस्य छोटे भाई श्री मुकुल राजपूत जी का जन्मदिन भी मनाया गया।
बैठक में युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष श्री ध्रुबोज्योति मजूमदार एवं अनिल उरांव,महामंत्री श्री राहुल महंती एवम श्री आदर्श बेरिया,कोषाध्यक्ष श्री साहिल बेरिया,मंत्री श्री कुलदीप,प्रचार प्रसार प्रमुख श्री राजवीर पति,कार्यकरणीय सदस्य मुकुल सिंह,कार्तिक,आयुष, पी कार्तिक,आकाश बेहरा,योगेश,विवेक,रवि रजक, रेशू बंजारे,रवि कुमार,गुलशन,रोशन,कार्तिक कुमार, ओम कुमार,बॉबी सपकाल,साई कुमार,प्रियांशु,आसिफ, सोंटू, सन्नी,अंकित चौहान,सचिन एवं सभी पधाधिकारी, बूथ अध्यक्ष,सक्रिय सदस्य एवं सभी ऊर्जावान कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।