
यूनुस मेमन

बिलासपुर। नववर्ष आगमन और क्रिसमस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से रतनपुर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना रतनपुर पुलिस ने चाकू लेकर आम जनता को डराने-धमकाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 24 दिसंबर 2025 को थाना रतनपुर में फोन के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मेलाभाठा रतनपुर के पास तथा दूसरा व्यक्ति खण्डोबा मंदिर रतनपुर के पास सार्वजनिक स्थान पर धारदार चाकू दिखाकर आने-जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहा है और उत्पात मचा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा उनके निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मेलाभाठा क्षेत्र से गणेश कुमार सूर्यवंशी (उम्र 18 वर्ष 02 माह), निवासी मेलाभाठा रतनपुर को चाकू के साथ पकड़ा गया। वहीं खण्डोबा मंदिर के पास घेराबंदी कर आकाश यादव उर्फ बुगलू (उम्र 20 वर्ष), निवासी जलसो थाना कोनी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू जप्त किए गए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक पवन सिंह, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक गोविंदा जायसवाल एवं पवन ठाकुर का विशेष योगदान रहा।
रतनपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
