

बिलासपुर।
थाना सरकंडा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले एक बदमाश के विरुद्ध सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामला अपराध क्रमांक 1765/2025 के तहत धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी दिनेश जायसवाल उर्फ छोटे, पिता सुखदेव, उम्र 24 वर्ष, निवासी जानू बाड़ा, प्रभात चौक, चिंगराजपारा, थाना सरकंडा ने शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की तथा धारदार नुकीली वस्तु से वार कर गंभीर चोट पहुंचाई।
पीड़िता श्रीमती श्रद्धा वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 दिसंबर 2025 की रात करीब 11:30 बजे उनके पति राजा वर्मा काम से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी ने उनसे पैसे मांगे। इंकार करने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट कर गर्दन एवं कुल्हे के पास धारदार हथियार से हमला किया।
घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सिविल लाइन/सरकंडा श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

शांति व्यवस्था बनाए रखने सिरगिट्टी पुलिस की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
चार आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं संभावित विवाद और मारपीट की घटनाओं की रोकथाम हेतु सिरगिट्टी पुलिस द्वारा धारा 170, 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में कुल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में
कुनाल धीरज (20 वर्ष) निवासी सिलपहरी ओवरब्रिज, थाना सिरगिट्टी,
सदिल अली उर्फ शाहरुख अली (37 वर्ष) निवासी ईरानी मोहल्ला, थाना सरकंडा,
प्रदीप प्रजापति (37 वर्ष) निवासी जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन,
श्याम लाल यादव (38 वर्ष) निवासी यादव नगर, तिफरा, थाना सिरगिट्टी शामिल हैं।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का माहौल कायम रखने के उद्देश्य से इस प्रकार की प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
