
कोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का प्रेम संबंध बिरकोना निवासी अंकुर ठाकुर उर्फ अमर सिंह 25 वर्ष से था। दोनों के बीच साल 2020 से लगातार शारीरिक संबंध भी बन रहे थे। प्रेमिका का आरोप है कि अब उसका प्रेमी उसके साथ विवाह करने को तैयार नहीं हो रहा है, जिसके बाद प्रेमिका ने 21 मार्च को कोनी थाने में अपने ही पूर्व प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पता चला कि अंकुर ठाकुर इन दिनों उत्तर प्रदेश के फतेहपुर गया हुआ था, जहां से वह घर लौट रहा था। इसी दौरान उसे रास्ते में मामले की भनक लग गई तो वह अंबिकापुर के पास से ही कहीं और भागने की तैयारी कर रहा था, लेकिन मोबाइल सर्विलांस की वजह से पुलिस को उसके ठिकाने का पता चल गया और पुलिस की एक टीम ने अंबिकापुर पहुंचकर अंकुर ठाकुर उर्फ अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
