

बिलासपुर।
सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड एवं प्रसारित करने के मामले में थाना सरकंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर टीप लाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 332/2025 धारा 67बी आईटी एक्ट एवं 15 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी का नाम प्रदीप खाण्डे, पिता दिलीप खाण्डे, उम्र 22 वर्ष, निवासी माकरी, थाना कुण्डा चौकी दामापुर, जिला कवर्धा (छ.ग.) है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री के प्रसारण पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में साइबर टीप लाइन पर प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान मोबाइल टावर लोकेशन, आईपी एड्रेस एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई।
जांच में पाया गया कि आरोपी ने अपने मोबाइल फोन के माध्यम से महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड व प्रसारित किए थे। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सिविल लाइन/सरकंडा श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम गठठित की गई।
पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
सरकंडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं महिला-बाल अपराधों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी
