राजधानी में चलती कार में लगी आग

शशि मिश्रा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खमतराई थाना क्षेत्र में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार चार लोगों ने समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना खमतराई ओवरब्रिज के पास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चलती कार से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटें निकलने लगीं। आग देख आसपास मौजूद लोगों में भी हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, कार चालक बिष्णु साहू बेमेतरा का निवासी है। रविवार रात वह अपने एक रिश्तेदार को DKS अस्पताल में भर्ती कराने के बाद तीन अन्य लोगों के साथ वापस लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में कार में तकनीकी खराबी आई और देखते ही देखते वाहन आग की चपेट में आ गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना ने सड़क सुरक्षा और वाहन रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!