

पचपेड़ी थाने का आरक्षक रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है। उसके खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। आरोप है कि कांस्टेबल ने आबकारी एक्ट में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख 5000 रु लिए हैं । वीडियो में कांस्टेबल पैसे गिनते नजर आ रहा है। कांस्टेबल का नाम गजपाल जांगड़े है जो पचपेड़ी थाने में नियुक्त है।

पीड़ित ने कांस्टेबल को जमीन गिरवी रखकर 1 लाख 5000रु दिए। वैसे गजपाल जांगड़े ने तो ₹2 लाख की डिमांड की थी। रिश्वत की रकम गिनते हुए चुपके से वीडियो बना दी गई जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पीड़ित जोगी नायक ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।
इस मामले में आरक्षक गजपाल जांगड़े के अलावा अजय मधुकर, मुरीत बघेल और हरवेंद्र खूंटे का भी नाम आ रहा है।

क्या है पूरा मामला
6 अक्टूबर की शाम मानिक चौरी के रहने वाले जोगी नायक को हेड कांस्टेबल अरविंद खूंटे ने पचपेढ़ी थाने के सरकारी क्वार्टर में बुलाया था, जहां आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल भी मौजूद थे। चारों पुलिसकर्मियों ने जोगी नायक को जमकर डराया धमकाया। उसे गुंडा बदमाश केस में फंसाने की धमकी दी गई, साथ ही 50 लीटर शराब की जप्ती बनाकर जेल भेजने की धमकी भी दी गई। इससे जोगी नायक घबरा गया। उससे ₹200000 की मांग की गई थी। डर कर उसकी पत्नी कामिनी नायक ने जेवरात और जमीन गिरवी रखकर 1 लाख 5000 दिए लेकिन इसका वीडियो भी बना लिया गया।
वायरल वीडियो में कामिनी नायक के सामने बैठकर कांस्टेबल गजपाल जांगड़े पैसे गिनता नजर आ रहा है। सामने ही तखत पर नोटों का बंडल भी रखा हुआ है । वीडियो में यह भी सुनाई पड़ रहा है कि कामिनी नायक पुलिसकर्मी के आगे गिड़गिड़ा रही है कि उसके पास इतने ही पैसे हैं और इसे लेकर वह उसके पति को छोड़ दे। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विभाग ने आरक्षक गजपाल जांगड़े को सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच बिठा दी गई है।
