

बिलासपुर। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तारबाहर थाना एवं सिटी कोतवाली पुलिस ने अलग–अलग मामलों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कुल 06 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

तारबाहर पुलिस की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना तारबाहर पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में ज्ञान शुक्ला (26 वर्ष), निवासी सरजू बगीचा, थाना सिविल लाइन एवं शेख समीर (45 वर्ष), निवासी इंदिरा कॉलोनी, थाना तारबाहर शामिल हैं।
इसके साथ ही बाहर से आकर अवैध रूप से निवास कर चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 09 व्यक्तियों के विरुद्ध भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

सिटी कोतवाली पुलिस का प्रहार
वहीं थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 04 आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस सहित अन्य संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जित्तू गढ़ेवाल, जैदूल हक (19 वर्ष), राहुल केंवट (19 वर्ष) एवं रवि शंकर गढ़ेवाल (26 वर्ष) शामिल हैं।
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 187, 188, 189, 190/25 धारा 170/126, 135 बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आम नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
