निजी प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सिम्स व अपोलो में मरीजों का जाना हालचाल

बिलासपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गुरुवार को निजी अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने करीबियों और उनके परिजनों से भेंट-मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। प्रवास के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री सिम्स अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर चिरमिरी के मुख्य पुजारी श्री पुरूषोत्तम पुरी महाराज जी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने प्रभु श्री जगन्नाथ जी से पुजारी महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने और दीर्घायु की कामना की।

स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स अस्पताल में उपचाररत पुजारी श्री पुरूषोत्तम पुरी महाराज जी का इलाज कर रहे चिकित्सकों से चर्चा कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और बेहतर उपचार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इसके पश्चात अपोलो अस्पताल भी पहुंचे। यहां उन्होंने विधायक प्रतिनिधि राजू नायक के भाई से भेंट कर उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दीं। इसी दौरान उन्होंने अपोलो अस्पताल में उपचाररत ऋषभ सिंह के दादाजी से भी मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने निजी प्रवास के दौरान बिलासपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती अपने अन्य करीबियों से भी मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सकों से चर्चा कर मरीजों के उपचार की जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास भी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य मंत्री के इस मानवीय और संवेदनशील व्यवहार की उपस्थित लोगों ने सराहना की।

इसी दिन उन्होंने रामावैली में छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल  से भी आत्मीय मुलाक़ात किया।

इस दौरान उन्हें दादाजी बनने व उनके सुपुत्र एवं पुत्रवधु को पुत्र रत्न की बधाई व शुभकामनाएं दिया और शिशु को आशीर्वाद एवं शुभाशीष देकर उसके स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!