समय के साथ सिर्फ आम आदमी ही नहीं चोर लुटेरे भी हाईटेक होते जा रहे हैं। लोगों को लूटने के नए-नए तरीके इस्तेमाल होने लगे हैं। भारत में यूपीआई और ऑनलाइन पेमेंट अब सामान्य बात है। लोग जेब में कैश देकर नहीं चलते ।छोटा हो या फिर बड़ा भुगतान, यूपीआई या नेट बैंकिंग से की जाती है ।इसलिए अब लुटेरे कैश की बजाय ऑनलाइन लूटपाट कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आया, जहां सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को चाकू दिखाकर पहले तो उसका मोबाइल लूट लिया फिर मोबाइल में मौजूद यूपीआई की मदद से रुपए ट्रांसफर कर लिए।
शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे कश्यप कॉलोनी में रहने वाले सुमित कुमार मॉर्निंग वॉक कर जवाली नाले के रास्ते से लौट रहे थे, तभी उन्हें रास्ते में दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर उनका मोबाइल लूट लिया। फिर चाकू की नोक पर उनसे ट्रांजैक्शन पिन जानकर मोबाइल से ₹2000 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। लुटेरे अपने साथ मोबाइल भी लेकर चले गए। पुलिस में इसकी शिकायत की गई तो पुलिस कुछ ही पलों में खपड़गंज निवासी आशिफ कुरैशी और जाकिर अली के घर जा पहुंची। यह दोनों ही आदतन बदमाश है, जिनके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल और चाकू बरामद कर लिया है। यानी अब अपनी जेब में कैश लेकर ही नहीं बल्कि मोबाइल लेकर निकलना भी निरापद नहीं रह गया है । बदमाश डर दिखाकर मोबाइल के माध्यम से रुपए लूट सकते हैं इसलिए खतरा पहले से अधिक बढ़ गया है। क्योंकि लुटेरे इस तरह से बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं । बहरहाल इस मामले में दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।