

प्रेम जाल में फंसा कर युवक शादी का झांसा देकर लंबे समय से युवती का दैहिक शोषण कर रहा था। बाद में युवती को एहसास हुआ कि युवक ना तो उससे विवाह करेगा और न ही अपना वादा पूरा करेगा। इसके बाद उसने इसकी शिकायत सीपत थाने में कर दी।

सीपत थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का परिचय लंबे समय से परसाई कुआं पारा सीपत निवासी 24 वर्षीय सुशांत उर्फ बबल मानिकपुरी से था। बबला ने अपनी कथित प्रेमिका को यह भरोसा दिलाया था कि वह उसके साथ विवाह करेगा। इसी भरोसे वह अक्सर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था, लेकिन जब युवती ने विवाह की बात कही तो वह मुकर गया। उसके बाद युवती ने उसके ही खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी । पुलिस ने बलात्कार के आरोप में बबला मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया है।
