
आकाश मिश्रा

मुंगेली।
सर्व कनौजिया श्रीवास समाज मुंगेली के तत्वावधान में मंगलवार 16 दिसंबर 2025 को पथरिया ब्लॉक की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के संगठनात्मक विस्तार के तहत पथरिया ब्लॉक का विधिवत गठन किया गया।
इस अवसर पर मुंगेली जिला अध्यक्ष मुकेश श्रीवास, सचिव रंजीत श्रीवास एवं जलेश श्रीवास की उपस्थिति में पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के बाद श्री परमेश्वर श्रीवास को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में भोला श्रीवास को सचिव, दिनेश श्रीवास को उपाध्यक्ष, प्रेम श्रीवास को सहसचिव तथा जितेंद्र श्रीवास को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं रामस्वरूप श्रीवास को मुख्य सलाहकार तथा मनहरण श्रीवास और राजेंद्र श्रीवास को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस प्रकार पथरिया ब्लॉक में कुल 10 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में समाज के अनेक गांवों से आए वरिष्ठजनों एवं सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के वरिष्ठजनों द्वारा पदभार ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक सचिव भोला श्रीवास ने कहा कि समाज को संगठित, नियंत्रित एवं सशक्त रूप में प्रस्तुत करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि समाज की एकता बनाए रखने और सामाजिक गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने के लिए आगे भी ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
बैठक के समापन पर समाज के विकास, संगठन की मजबूती और आपसी भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
