
शशि मिश्रा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। कापू थाना क्षेत्र में रहने वाले 32 वर्षीय गुरू प्रसाद यादव ने पत्नी के कथित अवैध संबंधों से मानसिक रूप से परेशान होकर जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गुरू प्रसाद यादव, कापू के जमटगा गांव का निवासी था और बोरवेल कंपनी में नौकरी करता था। काम की वजह से वह महीनों तक बाहर रहता था, जबकि उसकी पत्नी बेलासो यादव घर पर ही रहती थी। इसी दौरान मृतक के चचेरे देवर आशीष यादव का घर पर लगातार आना-जाना बना रहता था, जिससे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई।
बताया जा रहा है कि पत्नी और देवर के संबंधों की जानकारी होने के बाद गुरू प्रसाद और पत्नी के बीच कई बार विवाद हुआ। पत्नी मायके भी चली गई थी। बाद में लौटने पर फिर बहस हुई। 8 दिसंबर को गुरू प्रसाद ने पत्नी से अलग होने के लिए स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर की मांग की, लेकिन पत्नी ने इंकार कर दिया। इससे आहत होकर उसने कीटनाशक पी लिया।
परिजन तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कापू लेकर पहुँचे, जहाँ से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
