सेप्टिक टैंक से मिली नवविवाहिता की सड़ी-गली लाश, गांव में सनसनी; 6 महीने पहले की थी लव मैरिज

कवर्धा। सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय दहशत फैल गई जब एक घर के सेप्टिक टैंक से तेज बदबू आने पर ग्रामीणों को कुछ गड़बड़ का संदेह हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंक की जांच कराई तो अंदर से एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान कामिनी निषाद के रूप में की गई है, जिसकी शादी मात्र 6 महीने पहले हुई थी।

शादी के दो महीने बाद हुई थी लापता

कामिनी निषाद का विवाह जुलाई 2025 में बांधा टोला निवासी भोजराज पटेल से प्रेम विवाह के रूप में हुआ था। शादी के बाद कामिनी ससुराल में ही रहने लगी थी, लेकिन इस विवाह से भोजराज का परिवार नाराज़ बताया जा रहा है।
सितंबर में शादी के सिर्फ दो महीने बाद अचानक कामिनी लापता हो गई। पति ने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की और कोई सुराग न मिलने पर 7 नवंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।

सेप्टिक टैंक से उठी बदबू ने खोला राज

गुरुवार को भोजराज के घर स्थित सेप्टिक टैंक से अचानक तेज बदबू आने लगी, जिसकी दुर्गंध दूर तक फैल गई। संदेह होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने टैंक को साफ करवाया तो उसमें कामिनी का शव मिला, जो काफी हद तक विघटित हो चुका था।

ससुराल पक्ष पर हत्या का शक, सभी हिरासत में

ग्रामीणों ने मृतका के ससुर जहर पटेल पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

गांव में तनाव, गुनहगारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग इसे पूर्वनियोजित हत्या मानकर नाराजगी जता रहे हैं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कामिनी की मौत दुर्घटना थी, आत्महत्या या फिर किसी ने साजिशन हत्या कर शव को टैंक में छिपाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!