

रतनपुर निवासी युवक साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों ने पुराना पैंतरा इस्तेमाल किया लेकिन ग्रामीण युवक को इसकी जानकारी ना होने पर वह उनके जाल में फंसता चला गया। उसका भया दोहन करते हुए ठगो ने उससे ₹5 लाख 25 हज़ार 579 ठग लिए। जब इसकी जानकारी युवक के परिजनों को हुई तो उन्होंने रतनपुर थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।
पूजा शर्मा के फर्जी फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू हुआ सिलसिला
रतनपुर के भेड़ी मुड़ा में रहने वाले सैयद एजाज अली को फेसबुक में 27 नवंबर 2022 को पूजा शर्मा के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था। पूजा शर्मा का फर्जी आईडी फेसबुक पर कुख्यात है, लेकिन इसकी जानकारी ना होने पर सैयद एजाज अली ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया। जिसके बाद उसके मैसेंजर पर पूजा शर्मा मैसेज करने लगी। बातों ही बातों में कथित पूजा शर्मा ने वीडियो कॉल करने को कहा। वीडियो कॉल पर दूसरी ओर से रिकॉर्डिंग अश्लील वीडियो चलाते हुए युवक को भी अपने झांसे में ले लिया गया । 5 मिनट के कॉल के बाद दूसरी ओर से एक अश्लील वीडियो में युवक को दिखाते हुए धमकी दी गई कि अगर वह उनकी मांग नहीं पूरी करता है तो उसका वीडियो अश्लील वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
अलग-अलग खातों के जरिए की जाती रही उगाही
डर के मारे एजाज अली उनकी मांग पूरी करने लगा। फर्जी पूजा शर्मा के दिए अकाउंट में वह अपने दोस्तों से पैसा उधार ले लेकर पैसे जमा करता रहा। एक तरफ कथित पूजा शर्मा एजाज अली को ब्लैकमेल कर उगाही करती रही तो दूसरी ओर से उसके साथी संजय सिंह, राम पांडे आदि खुद को यूट्यूबर और साइबर सेल का प्रभारी बताते हुए उससे रकम मांगने लगे। डरे हुए एजाज अली ने इनकी भी मांग पूरी कर दी। अलग-अलग नाम वाले खातों में ऑनलाइन रकम जमा कराई गई। इस तरह एजाज अली 5 लाख 25 हज़ार रुपये से अधिक रकम लुटा बैठा।
हिम्मत कर परिजनों को बताई सच्चाई तो हुआ मामले का खुलासा
जब मामला हद से अधिक बढ़ गया तो डरते डरते युवक ने पूरी घटना की जानकारी अपने अब्बा को दी, जिन्होंने तुरंत युवक के साथ थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
ऑनलाइन ठगी का यह है पुराना तरीका
वैसे इस तरह के मामलों में ठगो तक पहुंचना आसान नहीं होता। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ठगी का प्रचलित तरीका है। इसके लिए अक्सर फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें खूबसूरत तस्वीर के साथ किसी लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही उधर से हाय- हेलो के पश्चात वीडियो कॉलिंग करने को कहा जाता है । दूसरी ओर से रिकॉर्डेड वीडियो प्ले किया जाता है, जिसमें ऐसा लगता है कि कोई लड़की लाइव बात कर रही है। बातचीत के दौरान लड़की अपने कपड़े उतारती जाती है, साथ ही दूसरी ओर युवक से भी कपड़े उतारने का मनुहार करती है। और ऐसा करते ही उसका वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस संबंध में पुलिस कई बार लोगों को आगाह कर चुकी है, उसके बाद भी जानकारी ना होने पर अक्सर लोग ठगों का आसान शिकार बन जाते हैं।
