
तखतपुर, टेकचंद कारडा

बालक हाई स्कूल तखतपुर के सामने स्थित महादेव स्टोर में बीती रात को अज्ञात चोर ने लगभग 40 हजार का पान मसाला वह किराना सामान अज्ञात चोर चोरी कर भाग गया पूरा मामला चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद, 2 वर्ष के भीतर दूसरी बार इसी दुकान में हुई चोरी
पुलिस सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार
महेंद्र कारड़ा पिता रमेश कारड़ा उम्र 33 वर्ष निवासी बालक हाईस्कूल तखतपुर घर के ठीक सामने महादेव स्टोर्स के नाम से दुकान संचालित करता है 7 दिसम्बर की रात को लगभग 9 बजे दुकान बंद कर चला गया था और दूसरे दिन 8 दिसम्बर को सुबह 7 अपने मोबाईल में सीसीटीवी कैमरे देखा तो सभी कैमरे बंद थे और पीछे लगा कैमरा भी बंद था।

कैमरा क्यों बंद है इसे देखने के लिए जब दुकान खोलकर देखा तो दुकान में कांउटर में रखे सिक्के नही थे और काउंटर से बगल में रखा पान मसाला गायब था। अंदर जाकर देखा तो लोहे का दरवाजा टुटा हुआ था और पीछे गया तो देखा कि सीसीटीवी कैमरे की तार अलग पड़ी थी और पीछे की जाली को तोड़कर अज्ञात चोर अंदर घुसा है इसके बाद उसने दुकान के गल्ले के पास रखे लगभग 10 हजार रूपए की सिक्के, पान पराग 10 पीस जिसकी कीमत 2500 रूपए, पान बहार 10 पीस जिसकी कीमत 2500 रूपए, मेघना बीड़ी 10 पुड़ा जिसकी कीमत 3100 रूपए, राजश्री, विमल के केपी लगभग 5000 रूपए, मेघना तम्बाकू लगभग 26 पुड़ा जिसकी कीमत 4500 रूपए, राजश्री लगभग 50 पुड़ा जिसकी कीमत 5000 रूप्ए एवं अन्य सिगरेट, पान मसाला समान लगभग 4000 रूपए का समान अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है चोर चोरी करते वक्त सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते दिख रहा है और चोरी करते वक्त उसने अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को बाद में बदं कर दिया है। पूर्व में 2 वर्ष पहले भी इसी तरह दुकान में चोरी हुई थी उक्त चोरी का भी आज तक आरोपी नही पकड़ा गया है पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है मामले को गंभीरता से देखते हुए तखतपुर थाना प्रभारी विवेक पांडे ने डाक स्क्वाड को भी तखतपुर मंगवाया है
