
शशि मिश्रा

रायपुर। राजधानी की स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। देवपुरी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता को दिया गया कैल्शियम सिरप संदिग्ध रूप से दूषित पाया गया है। दवा की बोतल में मांस जैसा दिखने वाला टुकड़ा मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, प्रसूता को अस्पताल की ओर से नियमित दवा के रूप में एक कैलसिड कंपनी का कैल्शियम सिरप दिया गया था। कुछ खुराक लेने के बाद महिला को सिरप का स्वाद और गंध अजीब लगी। संदेह होने पर उसने बोतल अपने पति को दिखाई। पति ने बोतल खोलकर देखा तो अंदर मांस जैसी आकृति का एक टुकड़ा तैरता हुआ मिला। यह देखकर परिजन घबरा उठे।
परिवार तुरंत यह बोतल लेकर देवपुरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ भी सिरप में मिले संदिग्ध पदार्थ को देखकर हैरान रह गया। कर्मचारियों ने बोतल को सील कर लिया और इसकी जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई।
लैब जांच के लिए भेजा जाएगा सैंपल
स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संदिग्ध सिरप का सैंपल प्रयोगशाला भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा साबित हो सकता है।
घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। लोग सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध दवाइयों की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं और सप्लाई चैन की कड़ी जाँच की मांग कर रहे हैं। प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की जा रही है।
मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
