

कहते हैं चोर चोरी से जाए मगर हेरा फेरी से न जाए । ऐसा ही मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सामने आया है, जहां पूर्व में हत्या की सजा काट चुके बुजुर्ग आरोपी ने एक नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। लोग कह रहे हैं कि बंदर कितना भी बूढ़ा हो जाए मगर गुलाटी मारना नहीं छोड़ता। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जीपीएम जिले के पेण्ड्रा में हत्या के अपराध में जेल की सजा काटकर बाहर आए 62 वर्षीय बुजुर्ग ने 16 साल की नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पेण्ड्रा शहर में मरवाही मार्ग पर रहने वाले सराफा व्यापारी 62 वर्षीय गुलाब सोनी ने जान-पहचान का फायदा उठाकर शनिवार को नाबालिग को आवाज देकर अपने घर बुलाया। जब नाबालिग घर आई, तो आरोपी गुलाब सोनी ने उससे
कहा कि वह कमजोर दिख रही है। लड़की ने तबीयत खराब होने की बात बताई, जिसके बाद आरोपी ने उसे कमजोरी दूर करने के नाम पर खाने के लिए मिठाई दी। मिठाई खाने के बाद नाबालिग बेहोश हो गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने होश में आने के बाद घटना की जानकारी तुरंत अपने परिजनों को दी, जिसके बाद पेण्ड्रा थाना में मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस ने आरोपी गुलाब सोनी को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बता दें कि आरोपी गुलाब सोनी लगभग 30 वर्ष पहले एक व्यापारी को जहर देकर हत्या करने के अपराध में भी जेल की सजा काट चुका है। उस समय भी इस घटना से पूरा शहर आक्रोशित था। जेल से बाहर आने के बाद उसने यह दुष्कर्म किया है।
