

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजूर–
मामला पखांजुर के शासकीय अस्पताल से आया है यहां एक गर्भवती महिला को सरकारी गाड़ी नहीं मिलने के चलते मितानिनों में चन्दा कर प्राइवेट वाहन से अस्पताल पहुँचाया। मितानिनों ने शनिवार को भानुप्रतापपुर में बैठक किया जिसमें उन्होंने बताया कि पखांजूर में एक गर्भवती महिला को सरकारी वाहन नहीं मिलने से स्वयं चंदा कर प्राइवेट वाहन से अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया ओरछा विकासखण्ड के ग्राम आदनार की एक गर्भवती महिला सुरजी पद्दा पति मंगू पद्दा को 4 लोग खाट में उठा कर 12 किलोमीटर तक लेकर आ रहे थे। इस दौरान पखांजूर के मितानिन सविता, खोज बाई ने जंगल रास्ते में देखा और 102 को फोन किया। फोन पर सम्पर्क करने से पता चला कि एम्बुलेंस आने में 1 घंटा समय लगने वाला है। गंभीर स्थिति को देखते हुए बीएसएफ कैम्प महला से मदद मांगी गयी। बीएसएफ की एम्बुलेंस से प्रसूता को 50 किलोमीटर दूर पखांजूर सिविल अस्पताल तक पहुंचाया गया। जिसके बाद डॉक्टर ने कांकेर रिफर कर दिया। मितानिन कार्यक्रम की जिला समन्वयक सावित्री मंडावी अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों से बात की डॉक्टरों ने बताया 102 व 108 के वाहन चालक खाना खाकर आएगा उसके बाद मरीज को लेकर जायेगा। अस्पताल से कोई सहयोग नहीं मिला तो मितानिनों ने आपस में चंदा कर निजी वाहन से मरीज को वंदना अस्पताल में भेजा गया। मरीज का इलाज कर सीजर से डिलीवरी कराई गयी वर्तमान में जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
