रेलवे स्टेशन पर गर्भवती महिला की अचानक डिलीवरी, स्पेशल टीम ने दिखाई तत्परता

बिलासपुर।
बुधवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गर्भवती महिला को सुलभ शौचालय के पास अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। स्थिति गंभीर होती देख रेलवे के कमर्शियल विभाग की स्पेशल टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से स्टेशन परिसर में ही सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ नवजात बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद मां और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, अकलतरा की 22 वर्षीय गर्भवती महिला यात्री स्टेशन परिसर में थी, तभी उन्हें अचानक अत्यधिक लेबर पेन होने लगा। समय पर उपचार न मिलने से मां और शिशु दोनों के लिए जोखिम बढ़ सकता था। लेकिन ड्यूटी पर मौजूद स्पेशल टीम की महिला सदस्यों ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने मौके पर भीड़ को हटाकर सुरक्षित स्थान तैयार किया और रेलवे कंट्रोल रूम व एलीट अस्पताल को सूचना दी।

सूचना मिलते ही एलीट अस्पताल की मेडिकल टीम डॉक्टर और महिला सफाईकर्मियों के साथ आवश्यक सामग्री लेकर मौके पर पहुंची। स्पेशल टीम के सहयोग से अस्थायी व्यवस्था बनाते हुए महिला की वहीं सामान्य डिलीवरी कराई गई। प्रसव सफल होने पर उपस्थित लोगों ने राहत की सांस ली।

रेलवे अधिकारियों ने स्पेशल टीम और मेडिकल स्टाफ की त्वरित सहायता और मानवीय संवेदना की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!