कोनी थाना क्षेत्र की नाबालिक को कोई बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने थाने में की थी। 8 फरवरी को लड़की के गायब होने के बाद से पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर अपहरणकर्ता और नाबालिक की तलाश कर रही थी, लेकिन इस मामले में आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि अपहृत बालिका छोटी कोने में राज गढेवाल के मकान में है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची जहां बताए गए घर में नाबालिग आरोपी के साथ मिल गयी।पता चला कि राज गढ़ेवाल उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा कर लाया था और दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। लिहाजा पुलिस ने अपहरण, बलात्कार के साथ 4,6 पोक्सो एक्ट की कार्यवाही करते हुए छोटी कोनी निवासी 20 वर्षीय राज गढेवाल को गिरफ्तार कर लिया है।