

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम लखराम में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। किसान मुकुत राम साहू के धान की खरही में अचानक आग लग गई, जिससे 7 एकड़ की पूरी फसल पलभर में जलकर खाक हो गई। किसान और ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के कारण फसल बचाई नहीं जा सकी।
जानकारी के अनुसार, मुकुत राम साहू ने अपनी भूमि के साथ-साथ गांव के अन्य किसानों की जमीन अधिया में लेकर कुल 7 एकड़ में धान की खेती की थी। लुआई के बाद पूरा धान पड़ोसी के कोठार में रखा गया था। घटना के समय किसान दूसरे खेत में कटाई कर रहा था। दोपहर करीब दो बजे पड़ोसियों ने खरही से धुआं उठता देखा और तुरंत उसे सूचना दी। इसके बाद 112 और फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी गई।
किसान मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास करता रहा, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि पूरा धान कुछ ही देर में जलकर नष्ट हो गया। दूसरी ओर, फायर ब्रिगेड की टीम गांव तो पहुंची, लेकिन रास्ता भटक जाने से उन्हें मौके पर पहुंचने में करीब दो घंटे लग गए। तब तक पूरी फसल राख में तब्दील हो चुकी थी।
हादसे में किसान को लगभग 8 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने समय पर राहत न मिलने पर नाराजगी भी जताई है। प्रशासन द्वारा नुकसान के सर्वे की प्रक्रिया शुरू किए जाने की उम्मीद है।
