

पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार को सरकंडा नूतन चौक के पास युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घर के सामने शोर मचाने से मना करने पर मोहम्मद फरमान का अजय कोरी, राजा यादव आदि से विवाद हुआ था। इसी पर रंजिश रखते हुए उन्होंने सोमवार को नूतन चौक के पास पहले तो मोहम्मद फरहान की आंखों में मिर्च पाउडर झोंकी और फिर चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार किए। बीच बचाव में लोग आए तो हमलावर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद एक नाबालिक के अलावा अटल आवास सरकंडा निवासी अजय कोरी और राजा यादव को गिरफ्तार किया है।
