स्टेट जीएसटी की टीम ने मौसाजी स्वीट्स पर मारा छापा: सुबह किया नाश्ता, शाम को शुरू हुई जांच,रायपुर-बिलासपुर की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, टैक्स हेराफेरी की चर्चाएं तेज

बिलासपुर।
स्टेट जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को शहर की प्रसिद्ध मिठाई दुकान श्रृंखला मौसाजी स्वीट्स के सभी संस्थानों में देर शाम तक कार्रवाई की। दिलचस्प बात यह रही कि टीम ने सुबह मौसाजी स्वीट्स में नाश्ता किया और उसी दिन शाम 4.30 बजे संस्थानों में दबिश दे दी।

जांच के दौरान टीम ने दस्तावेज, रजिस्टर, फाइलें, कंप्यूटर, लैपटॉप और डिजिटल लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड कब्जे में लिए। अधिकारियों ने सॉफ्टवेयर सिस्टम में दर्ज सभी बिक्री-खरीदी, बिल पर्चियों और टैक्स भुगतान से जुड़े दस्तावेजों की रात करीब 12 बजे तक जांच की। कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की कॉपी भी विभाग अपने साथ ले गया।

हालांकि अब तक विभाग की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि जांच में क्या अनियमितताएं मिली हैं, लेकिन शहर में मौसाजी स्वीट्स द्वारा टैक्स की बड़ी हेराफेरी किए जाने की चर्चा जोरों पर है। मौसाजी स्वीट्स के बिलासपुर में श्रीकांत वर्मा मार्ग, तिफरा, सरकंडा, मंगला और गोलबाजार स्थित पांच शाखाएं हैं।

रात 10.30 बजे निकले जॉइंट कमिश्नर
श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित मुख्य शाखा में जॉइंट कमिश्नर सहित चार सदस्यीय टीम पहुंची थी। कमिश्नर की मौजूदगी में टीम ने नई और पुरानी सभी डायरी, रजिस्टर और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच की। कंप्यूटर सिस्टम में लेन-देन का विस्तृत हिसाब भी खंगाला गया।
रात तकरीबन 10.30 बजे जॉइंट कमिश्नर वहां से रवाना हो गए, लेकिन तीन सदस्यीय टीम देर रात तक दस्तावेजों की जांच करती रही।

विभाग जल्द ही जांच का आधिकारिक परिणाम जारी कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!