
बिलासपुर समाचार
शशि मिश्रा

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के अमरैया चौक में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सरकंडा पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू की।
मृतक की पहचान दादू देवांगन, निवासी मुलमुला (बेमेतरा) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दादू के परिजन भूकंप अटल आवास में रहते हैं, जिसके चलते वह अक्सर अमरैया चौक क्षेत्र में आया-जाया करता था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दादू देवांगन दोपहर में भी उसी स्थान पर बैठकर शराब पी रहा था। शाम तक वह वहीं पड़ा मिला, लेकिन इस बार मृत अवस्था में। उसकी मौत संदिग्ध मानी जा रही है। प्रारंभिक जांच में अधिक शराब सेवन को संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण पता चल सकेगा।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दादू आखिरी बार किन लोगों के संपर्क में था और क्या किसी तरह की झड़प या विवाद हुआ था। घटना स्थल से कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है, फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने देर रात पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
पुलिस ने मामले को संदिग्ध मौत के रूप में दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
