

शुक्रवार देर रात जारी आदेश में बिलासपुर एसपी बदल दिए गए। आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर को एसीबी में उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वह करीब साल भर तक बिलासपुर में एसएसपी रही। उनके स्थान पर कोरबा जिले में पदस्थ एसपी संतोष कुमार सिंह को बिलासपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है। बिलासपुर एसपी बनाए गए संतोष सिंह को महासमुंद जिले में कार्य करने के दौरान चाइल्ड फ्रेंडली पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए आईएसीपी अवार्ड मिला था। रायगढ़ में तैनाती के दौरान ही उन्हें अपराध नियंत्रण के लिए तीन बार इंद्रधनुष अवार्ड भी दिया गया। कोरबा जिले में बेहतर काम के लिए संतोष सिंह कई बार सम्मानित हो चुके हैं। चुनावी वर्ष में बिलासपुर में उनकी पदस्थापना को लेकर कई उम्मीदें पाली जा रही है, खासकर बिलासपुर में बढ़ते अपराध के नियंत्रण के लिए उन्हें बिलासपुर भेजा गया है।
