गोलगप्पे खाने के लिए महिला ने इतना बड़ा मुंह खोला कि  मुंह खुला का खुला रह गया, अब नहीं हो रहा है बंद

औरैया से अजीबोगरीब घटना — गोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा उतर गया, मेडिकल टीम ने किया इलाज

औरैया (उ.प्र.)। जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां गोलगप्पा खाने के दौरान एक महिला का जबड़ा अचानक अपनी जगह से खिसक गया। मुंह अत्यधिक खोलने से हुआ यह हादसा महिला और उसके परिजनों के लिए घबराहट का कारण बन गया। डॉक्टरों ने समय रहते उपचार कर महिला को राहत दिलाई।

जानकारी के मुताबिक, थाना दिबियापुर क्षेत्र के गौरी किशनपुर गांव के निवासी वीरेंद्र सिंह की पत्नी इंकिला देवी (42 वर्ष) किसी काम से औरैया आई थीं। रविवार दोपहर वह अपनी सहेली के साथ इटावा रोड स्थित सरकारी अस्पताल के पास गोलगप्पे खाने गईं। जैसे ही उन्होंने गोलगप्पा खाने के लिए मुंह खोला, अचानक उनका जबड़ा डिसलोकेट हो गया और मुंह खुला का खुला रह गया।

घटना के बाद मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, लेकिन वहां डॉक्टर जबड़े को सही जगह पर बैठाने में सफल नहीं हो सके। इसके बाद उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों और फार्मासिस्ट ने प्रयास किया, किंतु जबड़ा वापस नहीं चढ़ पाया। अंततः महिला को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, चिचौली रेफर किया गया, जहाँ विशेषज्ञों ने सफलतापूर्वक जबड़े को उसकी सामान्य स्थिति में बैठा दिया।

डॉक्टरों के अनुसार, यह स्थिति तब होती है जब मुंह जरूरत से अधिक खुल जाता है और जबड़े के जोड़ (TMJ) अपनी जगह से खिसक जाते हैं। यह जम्हाई लेने या जोर से मुंह खोलने पर भी संभव है। समय रहते इलाज न मिले तो जबड़े की हड्डी में क्रैक होने का खतरा भी रहता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि गोलगप्पे या अन्य बड़े आकार के खाद्य पदार्थ खाते समय सावधानी बरतें और जम्हाई लेते समय भी मुंह को अधिक न खोलें। समय पर उपचार लेने से गंभीर खतरे से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!