हवाई सुविधा में सुधार की मांग तेज: बिलासपुर–जगदलपुर रूट बहाली को लेकर समिति का धरना, एमओयू संशोधन की अपील

बिलासपुर।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर और जगदलपुर के बीच हवाई कनेक्टिविटी बहाल करने की मांग को लेकर शनिवार को धरना दिया। समिति ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह एलायंस एयर के साथ किए गए मौजूदा एमओयू में संशोधन कर जबलपुर–जगदलपुर रूट के स्थान पर बिलासपुर–जगदलपुर रूट को शामिल करे। समिति का कहना है कि मौजूदा रूट में यात्रियों की संख्या बेहद कम है, जबकि पहले संचालित रूट में सीट भराव बेहतर रहता था।

समिति द्वारा प्रस्तुत नवंबर माह के आंकड़ों के अनुसार, जबलपुर–जगदलपुर सेक्टर में एलायंस एयर की 14 उड़ानें संचालित हुईं, जिनमें कुल 980 सीटें उपलब्ध थीं। इसके मुकाबले केवल 275 यात्रियों ने यात्रा की, जो करीब 30% सीट भराव दर्शाता है। इसके विपरीत अक्टूबर तक संचालित जगदलपुर–बिलासपुर रूट पर सीट भराव 60% तक पहुंच रहा था।

समिति का कहना है कि यदि जबलपुर–जगदलपुर रूट हटाकर बिलासपुर–जगदलपुर रूट पुनः शुरू किया जाता है, तो बिलासपुर से दिल्ली के लिए उड़ानों की संख्या सप्ताह में कम से कम दो दिन और बढ़ाई जा सकती है, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

धरने में रवि बनर्जी, अनिल गुलहरे, मनोज श्रीवास, शिरीष कश्यप, नारद श्रीवास, भैय्यू गौतम, संतोष पीपलवा, सुदीप श्रीवास्तव सहित समिति के कई सदस्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!