काशी साहित्य महोत्सव 2025: डॉ. संजय अनंत को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, अखिल भारतीय साहित्य संगोष्ठी में देशभर के रचनाकारों ने बिखेरी काव्य-धारा

प्रख्यात लेखक , समीक्षक ,ब्लॉगर डॉ. संजय अनंत की अध्यक्षता में काशी साहित्य महोत्सव 2025 में आयोजित अखिल भारतीय साहित्य संगोष्ठी संपन्न हुई । डॉ. संजय अनंत ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आर्थिक क्षेत्र में हिन्दी के अधिकतम उपयोग का आव्हान किया। हिन्दी की निरंतर महत्वपूर्ण होती वैश्विक भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला


डॉ संजय अनंत द्वारा दीप प्रज्वलन से इस अखिल भारतीय साहित्य संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ।
डॉ. संजय अनंत जी को निष्काम हिन्दी की सेवा और संवर्धन के लिए उन्हें सभा ने सर्वसम्मति से जीवन उपलब्धि पुरस्कार (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड) से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी सम्मानित वरिष्ठ कथाकार डॉ अरुणिमा दुबे थी ।


देश के विभिन्न प्रांतों से आए काव्य साधकों ने अपनी श्रेष्ठ रचनाओं के पाठ से इस साहित्य सभा सफल बनाया । इनमें बस्ती से पधारे हिन्दी गजलकार अजीत श्रीवास्तव, भोपाल से अरविंद कुमार , डॉ माधुरी सिंह, कंचन सिंह , हर्ष श्रेष्ठ दिल्ली से उत्तम कुमार मुंबई की विशेष उपस्थिति थी
वरिष्ठ साहित्यकार कंचन सिंह परिहार इस संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि थे।
यह कार्यक्रम काशी के सुधाकर महिला महाविद्यालय के सभागृह में आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!