

बिलासपुर। सीता देवी स्कूल, ग्राम नेवसा में 9वीं की छात्रा की खुदकुशी के मामले में रतनपुर पुलिस ने मर्ग जांच और शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कड़ा कदम उठाते हुए शिक्षक रमेश साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। एफआईआर के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
घटना 22 सितंबर की है। कक्षा 9वीं की छात्रा पूनम रजक ने स्कूल में सार्वजनिक अपमान और मारपीट के कुछ घंटे बाद घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। आरोप है कि शिक्षक रमेश साहू ने कक्षा में सबके सामने उसे डांटा, दो थप्पड़ मारे और बाहर निकाल दिया था। इस घटनाक्रम से मानसिक रूप से आहत होकर छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया।
घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। इसी बीच शिक्षा विभाग की जांच में भी शिक्षक को दोषी पाया गया। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में रमेश साहू छात्रा को थप्पड़ मारते और अपमानित करते स्पष्ट नजर आया। रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई करते हुए जेडी ने आरोपी को निलंबित कर दिया है।
आरोपी एलबी शिक्षक रमेश साहू वर्तमान में बिल्हा ब्लॉक के ग्राम कडरी स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ है, लेकिन वह सप्ताह में तीन दिन निजी रूप से सीता देवी स्कूल में आकर बैठता था। स्कूल का संचालन भी वही देखता था, जबकि उसकी पत्नी अंजना साहू यहां की प्राचार्य है। छात्रों से मारपीट और अभद्रता की शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं।
मर्ग जांच के दौरान संज्ञेय अपराध के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 108 के तहत FIR दर्ज की। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर रही है।
