जिले में श्रेष्ठ बीएलओ को मिला सम्मान, 28 नवंबर तक 100% काम पूरा करने वालों को 5-5 हजार

बिलासपुर। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को चुनाव आयोग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। आयोग ने निर्देश जारी किए हैं कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जो बीएलओ 28 नवंबर तक गणना फॉर्म का वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन का कार्य 100 प्रतिशत पूरा करेंगे, उनमें से प्रथम तीन को प्रशस्ति पत्र के साथ 5-5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। विशेष सुविधा उन भाग संख्या पर लागू होगी, जहां 800 या उससे अधिक मतदाता पंजीकृत हैं। चयनित बीएलओ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संबंधित क्षेत्र में 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ का चिन्हांकन करेंगे। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों से कुल 18 बीएलओ को सम्मानित किया जाना है।


एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य, 13 बीएलओ कलेक्टर से सम्मानित

मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन और समय पर सभी चरण पूरे करने वाले 13 बीएलओ को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में कोटा विधानसभा के श्रवण कुमार यादव, अमरिका बाई, शैल जगत, तखतपुर की रेणु खांडे, मस्तूरी क्षेत्र के खेमतला, शारदा ओरकेरा, दिनेश कुमार भारती, उर्वशी जगत, संतोषी मरकाम और सुकृता पावले शामिल हैं।

इसके अलावा बिल्हा विधानसभा की नीली डहरिया, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ प्रशांत शर्मा और अवधेश विमल को भी सम्मानित किया गया। इन सभी बीएलओ ने गणना पत्रक वितरण, फॉर्म भरवाने, संग्रहण और ऑनलाइन एंट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्य समयसीमा के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण किए।

जिला प्रशासन ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ भविष्य के पुनरीक्षण अभियान में प्रेरणा स्रोत बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!