

बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक का शव बुधवार सुबह डीपूपारा तालाब में तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मृतक की पहचान तारबाहर बस्ती निवासी रिजवान खान (44) पिता मोहम्मद शमी खान के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार वह 24 नवंबर से घर से गायब था। घर नहीं लौटने पर परिवारजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक की मौत डूबने से होने की आशंका जताई जा रही है। शरीर पर किसी प्रकार की चोट या संदिग्ध निशान नहीं मिले हैं, जिससे पुलिस प्राकृतिक तौर पर डूबने की संभावना मान रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
