मुंगेली जिले के थाना चिल्फी और चौकी डिंडोरी का उद्घाटन 30 जनवरी सोमवार शाम 5:00 बजे किया जाएगा । पहले चिल्फी पुलिस चौकी हुआ करती थी, इसका विस्तार करते हुए इसे थाना बनाया गया है। वहीं डिंडोरी क्षेत्र में आवश्यकता को देखते हुए पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है, जिसका शुभारंभ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। इस अवसर पर लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, थानेश्वर साहू लेखनी सोनू चंद्राकर संजीत बनर्जी सागर सिंह बैस मीणा पाटले समेत क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर मुंगेली एसपी चंद्रमोहन सिंह के साथ जिले के सभी पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।