रतनपुर क्षेत्र की छात्रा ने दी थी जान,दो माह बाद शिक्षक सस्पेंड, जांच में पिटाई का वीडियो मिला,जेडी ने जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की कार्रवाई

बिलासपुर।
रतनपुर क्षेत्र में दो महीने पहले छात्रा की आत्महत्या के मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। डीईओ द्वारा संयुक्त संचालक (जेडी) को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक एलबी रमेश साहू को निलंबित कर दिया गया है। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में छात्रा को स्कूल में थप्पड़ मारने की पुष्टि की है, जिसका वीडियो भी सीसीटीवी फुटेज में मिला है।

घटना का विवरण
ग्राम नेवसा स्थित सीता देवी स्कूल का संचालन सरकारी स्कूल कडरी में पदस्थ शिक्षक रमेश साहू की पत्नी और प्राचार्य अंजना साहू के नाम पर किया जा रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि शिक्षक रमेश साहू सप्ताह में करीब तीन दिन इस निजी स्कूल में पढ़ाने जाते थे।

22 सितंबर को इसी स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा पूनम रजक को शिक्षक रमेश ने सार्वजनिक रूप से दो थप्पड़ मारे थे। इसके बाद छात्रा घर लौटी और शाम को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस और विभागीय जांच के दौरान सीसीटीवी वीडियो में पिटाई का पूरा दृश्य पुष्टि के साथ सामने आया।

जांच समिति की रिपोर्ट
जेडी के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि—

  • छात्रा के साथ स्कूल परिसर में सार्वजनिक रूप से मारपीट की गई।
  • सीसीटीवी फुटेज में घटना साफ दिख रही है।
  • शिक्षक रमेश साहू सरकारी सेवा में रहते हुए निजी स्कूल के संचालन और शिक्षण कार्य में संलग्न थे, जो पूरी तरह नियम विरुद्ध है।

जेडी ने की सस्पेंशन की कार्रवाई
डीईओ से रिपोर्ट मिलने के बाद संयुक्त संचालक ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आदेश में कहा गया है कि सरकारी सेवा में रहते हुए निजी स्कूल में योगदान देना और छात्रों से मारपीट करना गंभीर अनियमितता और अनुशासनहीनता है।

छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों में जो आक्रोश था, वह इस कार्रवाई के बाद थोड़ा शांत हुआ है, लेकिन लोग दोषियों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!