मैडी गैंग द्वारा भास्कर वर्मा पर जानलेवा हमले के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल 11 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार, कई वाहन और हथियारों की भी हुई है जप्ती

हेवेन्स पार्क होटल के सामने शनिवार देर रात हुई गैंगवार के मामले में पुलिस ने और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । इस तरह अब तक गिरफ्तार हुए आरोपियों की संख्या बढ़कर 11 हो चुकी है। एक दिन पहले ही गिरोह के सरगना रितेश निखारे को भी पुलिस ने मुंगेली से गिरफ्तार किया था। रितेश निखारे उर्फ मैडी अपने साथी के साथ मुंगेली के गन्ने के खेत में छुपा हुआ था। उसने अपनी सुरक्षा के लिए बाकायदा गार्ड तैनात कर रखे थे लेकिन पुलिस ने ना सिर्फ उसे पकड़ा बल्कि उसे हतोत्साहित करने के लिए उसके बाद काट कर मैले कुचैले कपड़े पहना कर उसका जुलूस भी निकाला।

इंदु उद्यान चौक में एक बुजुर्ग की जमीन के विवाद में शहर के दो गिरोह आमने-सामने आ गए। कभी यह साथ में काम किया करते थे। दावा किया जा रहा है कि इसी विवाद के बाद से मैडी गिरोह जिसे स्वयं गैंग भी कहा जाता है पुलिस के निशाने पर है। इसके बाद 30 से अधिक मामलों में आरोपी रितेश निखारे को जिला बदर भी किया गया और अब उसे इस मामले में भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लगातार इस मामले में गिरफ्तारिया कर रही है। इसी कड़ी में तारबाहर पुलिस ने हेमू नगर निवासी आदित्य प्रकाश दुबे और जबड़ा पारा निवासी सोनू माली को भी गिरफ्तार कर लिया है। पहले दिन चार ,फिर दो और फिर तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। इस तरह अब गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 147 307 294 323 और 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है, साथ ही एसटी एससी एक्ट और आर्म्स एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है। इस मारपीट की घटना को अंजाम देने के लिए जिन वाहनों का इस्तेमाल हुआ था उनमें से 4 कार, 3 स्कूटी और एक बाइक को भी पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस ने कुछ हथियार भी जप्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!