

बिलासपुर — “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अंतर्गत और आगामी अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस (26 जून) के मद्देनज़र बिलासपुर पुलिस ने जिलेभर में तंबाकू और धूम्रपान के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया। इस व्यापक कार्रवाई में COTPA एक्ट 2003 के तहत कुल 140 चालानी कार्रवाइयाँ की गईं और ₹33100 रूपए जुर्माना वसूला गया।
यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) श्री अनुज कुमार के नेतृत्व में सभी शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में एक साथ संचालित किया गया।

अभियान के दौरान स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख बाजार क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई। पुलिस की टीमों ने सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू सेवन करने वालों और विक्रेताओं पर शिकंजा कसते हुए नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
विशेष ध्यान उन दुकानों पर दिया गया जो स्कूल परिसरों के 100 मीटर के दायरे में संचालित हो रही थीं। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई। कई स्थानों पर धूम्रपान निषेध क्षेत्र में चेतावनी साइनबोर्ड न होने की बात सामने आई, जिस पर त्वरित सुधार के निर्देश जारी किए गए।

पुलिस को कुछ दुकानों पर नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने की सूचना भी मिली, जिस पर संबंधित दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई। अभियान के दौरान जन-जागरूकता पर भी जोर दिया गया, जिसमें नागरिकों को COTPA एक्ट की जानकारी दी गई और उन्हें तंबाकू से दूर रहने की अपील की गई।
बिलासपुर पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं, बल्कि एक सतत प्रयास का हिस्सा है। पुलिस का उद्देश्य जिले को धूम्रपान मुक्त और स्वस्थ वातावरण वाला क्षेत्र बनाना है। भविष्य में भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
