
आकाश मिश्रा

लोरमी क्षेत्र का आदतन बदमाश और अपराधी किस्म का युवक नाबालिक किशोरी को अपने साथ बहलाफुसला कर भगा ले गया और उसके साथ उसने दुष्कर्म किया। बेलगहना चौकी में इसकी शिकायत परिजनों में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को महरपुर , लोरमी निवासी 22 वर्षीय अजय ढीमर उर्फ भगवान सिंह भगाकर ले गया है, जो अपराधी किस्म का युवक है।
पुलिस उसके बाद से दोनों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान ग्राम महरपूर निवासी आरोपी अजय ढीमर के घर से ही गायब नाबालिग किशोरी बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि अजय ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है, लिहाजा अपहरण, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धारा के तहत अजय ढीमर को गिरफ्तार कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि लोरमी थाना में लूट, मारपीट सहित कई पुराने मामले भी उसके खिलाफ दर्ज हैं।
