

सारंगढ़-बिलाईगढ़। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. संजीव शुक्ला ने 20 और 21 नवंबर को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एसडीओपी बिलाईगढ़ कार्यालय, थाना सरसींवा तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं का विस्तृत निरीक्षण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीओपी कार्यालय और थाना सरसींवा में की गई जांच
दौरे के प्रथम दिवस 20 नवंबर को आईजी डॉ. शुक्ला ने एसडीओपी बिलाईगढ़ कार्यालय और सरसींवा थाना का निरीक्षण कर वहां की पुलिस कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड संधारण एवं आम जनता से पुलिस के व्यवहार की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पारदर्शिता व अनुशासन को सर्वोपरि रखते हुए बेहतर कार्यनिष्पादन के निर्देश दिए।

खेलभाठा मैदान में परेड का निरीक्षण
निरीक्षण के दूसरे दिन 21 नवंबर की सुबह आईजी ने खेलभाठा मैदान, सारंगढ़ में परेड का निरीक्षण किया। पुलिस बल की तैयारियों, अनुशासन और परेड की गुणवत्ता का विस्तृत अवलोकन करते हुए उन्होंने जवानों की सराहना की और मनोबल बढ़ाया।
पुलिस सम्मेलन में सुनी समस्याएं
इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पुलिस सम्मेलन में आईजी डॉ. शुक्ला ने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद किया। उन्होंने उनकी समस्याएं, अपेक्षाएं और सुझाव सुने। त्वरित निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय को आवश्यक निर्देश दिए।
आईजी ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अनुशासन बनाए रखने, जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने, आम जनता से संवेदनशील व्यवहार करने और अपने परिवार व स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी।
पुलिस कार्यालयों का निरीक्षण
दौरे के अंत में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं और रक्षित निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया गया। यहां भी उन्होंने कार्यप्रणाली, दस्तावेज संधारण और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डॉ. संजीव शुक्ला के इस दो दिवसीय निरीक्षण से जिले की कार्यशैली, अनुशासन और पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला है।
