नौकरी से निकाले जाने पर युवक ने मेनरोड किनारे खेत में किया हमला, बिल्हा पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को पकड़ा

बिलासपुर/बिल्हा। नौकरी से निकाले जाने के गुस्से में एक युवक ने पूर्व सहकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिल्हा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चंद घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है।

मेनरोड किनारे खेत में किया था हमला

पुलिस के अनुसार आहत सूरज सिंह खुसरो 20 नवंबर को भवानी चौक दगौरी से आगे इंडेन गैस एजेंसी के पास मेनरोड के दाहिने ओर स्थित खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी मुकेश कुमार साहू उर्फ विनोद (32 वर्ष), निवासी रामाभाठा लबेद कोरबा, स्थायी पता ढोटमा, जिला मुंगेली, ने उन पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। बताया गया है कि मुकेश को कंपनी की नौकरी से निकाल दिया गया था और इसी बात से नाराज होकर उसने यह हमला किया।

रेलवे स्टेशन में छिपा मिला आरोपी

हमले की सूचना पर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त किए। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपी दगौरी रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में छिपा हुआ मिला और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे मौके पर पकड़ लिया।

जांच के दौरान आरोपी की जेब से एक धारदार बटनदार चाकू और दो मोबाइल बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया।

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी

अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर 21 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। मामले में धारा 296, 115(2), 351(3), 109(1) भा.न्या.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

कार्रवाई में इन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका

प्रकरण में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू, उपनिरीक्षक जी.एल. चंद्राकर, प्रधान आरक्षक 844 रूपेश तिग्गा तथा आरक्षक अर्जुन जांगड़े व संतोष मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।

बिल्हा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक गंभीर अपराध का शीघ्र खुलासा हो सका और आरोपी को पकड़कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!