
शशि मिश्रा

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बुधवार को एक बेहद अजीबो–गरीब और सनसनीखेज घटनाक्रम देखने को मिला, जब एक युवक अचानक हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया और वहां बैठकर नया मोबाइल दिलाने की जिद करने लगा। युवक के इस कदम से गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन, ग्रामीण और पुलिसकर्मी सभी उसे नीचे उतारने की कोशिश में जुट गए। करीब दो घंटे तक चलती इस ड्रामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टॉवर पर चढ़कर मचाया हंगामा, मोबाइल की जिद पर अड़ा
घटना पंतोरा चौकी क्षेत्र के सत्तगुड़ी गांव की है। जानकारी के अनुसार करण कंवर नाम का यह युवक रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का सहारा बना हुआ है। 19 नवंबर की शाम जब वह काम से घर पहुंचा तो उसे अपना मोबाइल फोन नहीं मिला। बताया जा रहा है कि करण का बड़ा भाई मोबाइल लेकर दूसरे राज्य मजदूरी करने चला गया था। यह बात सुनते ही करण बुरी तरह गुस्सा हो गया।
गुस्से में उसने गांव के ही 30 से 35 फीट ऊंचे हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ने का फैसला कर लिया। देखते ही देखते वह तेजी से टावर के ऊपर पहुंच गया और वहां जाकर बैठ गया। इसके बाद उसने परिजनों को आवाज लगाते हुए नया एंड्रायड मोबाइल दिलाने की जिद शुरू कर दी। ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई और हड़कंप मच गया।
बिजली बंद थी, वरना हो सकता था बड़ा हादसा
गनीमत यह रही कि घटना के समय हाईटेंशन लाइन में बिजली सप्लाई बंद थी। यदि लाइन चालू होती, तो कोई बड़ा हादसा होने की पूरी आशंका थी। युवक का संतुलन कई बार बिगड़ते-बिगड़ते बचा, जिसे देखकर तमाशबीनों की सांस अटक जाती थी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों और पुलिसकर्मियों ने नीचे से आवाज लगाकर उसे समझाने की कोशिश शुरू की। करीब दो घंटे तक लगातार मनुहार, भरोसा और समझाइश के बाद युवक नरम पड़ा और अंततः नीचे उतरने को तैयार हो गया। जैसे ही वह सुरक्षित नीचे आया, मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
ग्रामीणों में दहशत, कई घंटों तक तमाशा बना रहा गांव
पूरी घटना के दौरान गांव में तनाव की स्थिति बनी रही। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग टावर के आसपास खड़े होकर यह घटना देखते रहे। कई लोग अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बनाने लगे। युवक के परिजन बार-बार उसे नीचे बुलाते रहे, लेकिन वह बार-बार केवल एक ही बात कहता— “नया मोबाइल दिलाओ, तभी उतरूंगा।”
अंत में परिजनों ने उसे नया मोबाइल दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर युवक नीचे उतरा। पुलिस ने उसके परिवार वालों को आवश्यक सलाह दी और युवक को शांत कराया।
यह घटना ग्रामीण इलाकों में युवाओं में बढ़ती मोबाइल निर्भरता और उससे उपजने वाले तनावों को भी उजागर करती है, जिस पर समाज और परिवारों को ध्यान देने की जरूरत है।
