सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से उसकी खरीदी बिक्री करने के मामले में फरार आरोपी अंबेडकर चौक खमतराई निवासी मणि शंकर सूर्यवंशी को भी सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में छह आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। पटवारी हल्का नंबर 25 कर्मचारी राजस्व निरीक्षक मंडल कोनी स्थित खसरा नंबर 551 पर शरद यादव संजय जयसवाल मधुसूदन राव श्रीनिवास राव, सुकृति बाई सूर्यवंशी परमेश्वर सूर्यवंशी चित्ररेखा साहू ने कब्जा कर बाकायदा प्लाटिंग कर उसकी बिक्री की थी। इस मामले में पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी लेकिन मामले का आरोपी मणि शंकर सूर्यवंशी फरार था। पुलिस ने रविवार को दीपावली मनाने अपने ठिकाने पर पहुंचे मणि शंकर सूर्यवंशी को भी गिरफ्तार कर लिया है।