
आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली। आगामी 19 नवंबर शहर एवं ब्राह्मण समाज के लिए खास दिन के रूप में होगा जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में पुराना बस स्टैंड में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का अनावरण होगा। डिप्टी सीएम के मुंगेली प्रवास के लिए ब्राह्मण समाज द्वारा स्वागत की भव्य तैयारी की गई है। इस खास मौके पर लंबे समय से लंबित शहर के नगर पालिका शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित हीरालाल दुबे जी के नाम होने की उम्मीद की जा रही है।
बता दें कि, स्वतंत्रता सेनानी पंडित हीरालाल दुबे के नाम से इस शाला के नामकरण की सारी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। नगर पालिका परिषद में भी प्रस्ताव पास कर किसी समारोह में यह घोषणा होना बाकी है। ऐसे में आगामी 19 नवंबर को भगवान परशुराम जी के प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों होना है तो इस खास अवसर पर नगर पालिका शाला के नामकरण स्वतंत्रता सेनानी पंडित हीरालाल दुबे जी के नाम होने की उम्मीद की जा रही है।
बता दें कि मुंगेली डिप्टी सीएम अरुण साव का गृहनगर भी है, ऐसे में मुंगेली जिला ब्राह्मण समाज की उम्मीद अपने डिप्टी सीएम अरुण साव से कि वे अपने प्रवास के दौरान भगवान परशुराम जी के प्रतिमा के अनावरण के साथ नगर पालिका शाला नामकरण पंडित हीरालाल दुबे के नाम करने की घोषणा करके स्वतंत्रता सेनानी और ब्राह्मण समाज का गौरव बढ़ाने में योगदान देंगे।
