

बिलासपुर/पचपेड़ी। मस्तूरी–जोंधरा मार्ग पर शिवनाथ नदी पुल से शनिवार दोपहर एक युवक ने अचानक छलांग लगा दी। पीछे से आ रहे माजदा वाहन के चालक ने जोर-जोर से आवाज लगाकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं रुका। पानी में गिरते ही कुछ ग्रामीण भी उसे बचाने कूदे, मगर वह तेज धारा में देखते ही देखते गायब हो गया। करीब एक घंटे की तलाश के बाद उसका शव पुल से थोड़ी दूरी पर किनारे मिला। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।
रायपुर में नौकरी कर रहा था युवक
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के ग्राम भत्ता निवासी अभिषेक राय (28) पुत्र ओमप्रकाश राय के रूप में हुई है। वह पिछले चार महीने से रायपुर में रह रहा था और सी डॉक्टर नामक निजी कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शनिवार देर शाम वे बिलासपुर के लिए रवाना हो चुके थे।
मृतक के ममेरे भाई प्रभात सिंह ने बताया कि अभिषेक ने आखिरी बार रविवार को अपनी मां से बात की थी और उस समय वह सामान्य दिखाई दे रहा था।
मुंह से मिली तेज गंध, जहर की आशंका
थाना प्रभारी राज सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद जांच के दौरान युवक के मुंह से तेज गंध महसूस हुई। एफएसएल टीम ने प्रारंभिक अनुमान में जहर सेवन की आशंका जताई है। शरीर पर किसी तरह की चोट नहीं पाई गई। परिजनों के पहुंचने के बाद उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
ड्राइवर बोला—देखते ही छलांग लगा दी
माजदा वाहन चालक राजकुमार प्रजापति ने बताया कि दोपहर करीब 2.45 बजे वह ईंट लेकर जोंधरा की तरफ जा रहा था। तभी उसकी नजर पुल के बीच खड़े एक युवक पर पड़ी। कुछ ही सेकंड में युवक ने सीधे नदी में छलांग लगा दी। राजकुमार ने तत्काल गाड़ी रोककर ऊंची आवाज में उसे बचाने के लिए पुकारा। शोर सुनकर आसपास के कुछ ग्रामीणों ने पानी में कूदकर खोजने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
